हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में छूट पर जनता नाराज, लोगों ने दी सरकार को फैसले पर पुनर्विचार की सलाह - कर्फ्यू में छूट पर जनता नाराज

कर्फ्यू में छूट को लेकर प्रदेश की जनता में सरकार के इस निर्णय के खिलाफ खासी नाराजगी है. लोगों का कहना है कि इस महामारी से बचाने के लिए सरकार को इस फैसले पर विचार करना चाहिए.

Public angry over curfew exemption in hamirpur
कर्फ्यू में छूट पर जनता नाराज

By

Published : Mar 27, 2020, 12:45 PM IST

हमीरपुर: सरकार द्वारा जरूरी सामान की खरीददारी के लिए दी गई 6 घण्टे तक छूट पर लोगों ने नाराजगी जताई है. हालांकि सरकार ने शराब के ठेकों के खोलने पर देर रात फिर से पाबंदी लगा दी है, लेकिन जैसे ही सरकार ने कर्फ्यू में छूट दी वैसे ही सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई.

कर्फ्यू में छूट को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से उनकी राय जानी. हमीरपुर के सुजानपुर उपमंडल के निवासी राकेश कुमार का कहना है कि सरकार को इस फैसले के प्रति एक बार फिर से विचार करना चाहिए. इस तरह की महामारी में लोगों को इतनी बड़ी छूट देने अच्छी बात नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं स्थानीय व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले की सराहना की है. सुजानपुर के एक दुकानदार राजन ने बताया कि दुकानदारों को इससे ज्यादा सामान बेचने के लिए समय मिलेगा और लोगों को भी राहत मिलेगी. वहीं, खरीददारी करने पहुंचे स्थानीय लोगों की माने तो कर्फ्यू के दौरान बाजार में वाहन लाना और चलाना वर्जित है, लेकिन फिर भी लोग वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं. पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए.

गौरतलब है कि अधिकतर लोगों ने सरकार के इस फैसले पर दोबारा विचार करने पर अपनी राय दी है. लोगों का कहना है कि इस महामारी से बचाने के लिए इस फैसले पर विचार करना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में क्या रहेंगे आज पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details