भोरंज/हमीरपुर:भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी उनके विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का काम प्राथमिकता से कर रहीं है. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मंदिर अवाह देवी माता मंदिर को विकसित करने के लिए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जयराम ठाकुर को प्रपोजल बनवा कर बजट स्वीकृत करने की मांग की थी.
प्रश्नकाल के दौरान उठाया प्रश्न
प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया की अवाह देवी मंदिर दो जिलों का संगम स्थल है और यहां पर जिला हमीरपुर और जिला मंडी से श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं. अवाहदेवी मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कितने बजट का प्रावधान बजट में किया गया है?
उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा
उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना उनकी प्राथमिकता है. दिए गए प्रपोजल के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के अवाहदेवी माता मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
पढ़ें:किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!