हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवाहदेवी मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कवायद शुरू, बजट में एक करोड़ का प्रावधान - himachal update

क्षेत्र के प्रमुख मंदिर अवाह देवी माता मंदिर को विकसित करने के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. जिसके लिए कमलेश कुमारी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया.

Avahadevi temple
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 10:56 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी उनके विधानसभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का काम प्राथमिकता से कर रहीं है. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख मंदिर अवाह देवी माता मंदिर को विकसित करने के लिए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जयराम ठाकुर को प्रपोजल बनवा कर बजट स्वीकृत करने की मांग की थी.

प्रश्नकाल के दौरान उठाया प्रश्न

प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रश्न किया की अवाह देवी मंदिर दो जिलों का संगम स्थल है और यहां पर जिला हमीरपुर और जिला मंडी से श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं. अवाहदेवी मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कितने बजट का प्रावधान बजट में किया गया है?
उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा

उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना उनकी प्राथमिकता है. दिए गए प्रपोजल के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के अवाहदेवी माता मंदिर के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

पढ़ें:किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!

धनराशि से होंगे कार्य

इस धनराशि से अवाह देवी माता मंदिर में पार्किंग, सामुदायिक भवन, शौचालय, वर्षाशालिका निर्माण व सोलर लाइटें लगाई जाएंगी. मीडिया से बातचीत करते हुए कमलेश कुमारी ने सर्व प्रथम उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का उनके विधानसभा क्षेत्र के अवाह देवी मंदिर के लिए एक करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया.

इन पर्यटक स्थलों का भी होगा विकास

इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के तीर्थ स्थल मारकंडा, टाउन माता मंदिर, लखमी वीर मंदिर लदरौर, झंगी महादेव मंदिर को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है और इस पर भी सरकार उचित कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ेंः2 दिन के पुलिस रिमांड पर तहसीलदार, 5 हजार की मांगी थी रिश्वत

ABOUT THE AUTHOR

...view details