हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचपीटीयू का ABVP ने किया घेराव: कहा- ना बैठने को कुर्सी... ना पढ़ने को ब्लैक बोर्ड - एबीवीपी का प्रदर्शन

प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने एचपीटीयू का घेराव किया. एचपीटीयू के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष सूर्य जरियाल कहना है कि बाल स्कूल में अस्थाई तौर पर चल रहे कैंपस में ना तो बच्चों के बैठने को कुर्सियां हैं और ना ही पढ़ने को ब्लैक बोर्ड.

Black board, no seating, no reading chair
यह कैसी यूनिवर्सिटी

By

Published : Mar 2, 2020, 2:33 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने एचपीटीयू का घेराव किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने रजिस्ट्रार ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अव्यवस्थाओं को ना सुधारने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन को अस्थाई कैंपस में ताला जड़ने की भी चेतावनी दी. छात्रों का कहना था कि अस्थाई कैंपस में बैठने के लिए ना कुर्सियां हैं और ना ही पढ़ने के लिए ब्लैक बोर्ड.

एचपीटीयू के एबीवीपी इकाई अध्यक्ष सूर्य जरियाल कहना है कि बाल स्कूल हमीरपुर में अस्थाई तौर पर चल रहे एचपीटीयू के कैंपस में ना तो बच्चों के बैठने को कुर्सियां हैं और ना ही पढ़ने को ब्लैक बोर्ड. उन्होंने कहा कि यह कैसा विश्वविद्यालय है. जहां पर छात्रों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों की इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं करेगा तो यह प्रदर्शन और उग्र होगा.

वीडियो

वर्तमान में हालात ऐसे हैं कि बाल स्कूल में महज चार ही कमरे अस्थाई तौर पर इन छात्रों को पढ़ाई के लिए दिए गए हैं. जहां पर अव्यवस्थाएं पूरी तरह हावी हैं. छात्रों की संख्या इतनी है कि इन चार कमरों में पढ़ाई मुश्किल है. पूर्व में भी विश्वविद्यालय कैंपस के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कक्षाओं को नए कैंपस में शिफ्ट करने की मांग की थी.

इसके लिए भी उस दौरान परिषद परिषद ने विश्वविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था.अब जबकि बाल स्कूल में बच्चों की परीक्षाएं सिर पर है तो अस्थाई कैंपस में कक्षाएं लगाने से यहां पढ़ रहे स्कूली बच्चों की परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details