हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूल जबरन वसूल रहा सालाना शुल्क, गुस्साए अभिभावकों ने गांधी चौक पर किया प्रदर्शन

हमीरपुर के गांधी चौक पर एक निजी स्कूल छात्रों के अभिभावकों ने निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर जबरन सालाना शुल्क की मांग करने के आरोप लगाए है.

Protest of parents against private schools, निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन
फोटो.

By

Published : Feb 15, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 5:25 PM IST

हमीरपुर:जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर एक निजी स्कूल छात्रों के अभिभावकों ने निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्रर्दशन किया. अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर जबरन सालाना शुल्क की मांग करने के आरोप लगाए है.

डीसी हमीरपुर को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. अभिवावकों का कहना है कि निजी स्कूल उनसे जबरदस्ती एनुअल चार्ज वसूल करने में लगा हुआ है और इसमें बसों का किराया भी जोड़ा गया है, जबकि सरकार के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि इस तरह के अतिरिक्त शुल्क अभिवावकों से न वसूला जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

'निजी स्कूल प्रबंधक जबरदस्ती एनुअल चार्जिज वसूल रहा'

अभिभावक पूजा कहना है कि निजी स्कूल प्रबंधक उनसे जबरदस्ती एनुअल चार्जिज वसूल करने का दबाब बना रहा है. उनके बच्चे वर्ष भर स्कूल नहीं गए तो वे एनुअल चार्जिज किस चीज का दें. हालांकि स्कूल प्रबंधन के छात्रों की हर माह फीस देने के फैसले का वे जरूर समर्थन करते हैं और फीस दे भी रहे हैं, लेकिन छात्रों का अलग-अलग कक्षाओं का पांच से सात हजार एनुअल चार्जिज वे हर कीमत पर नहीं देंगे.

'प्राइवेट स्कूल अब मनमर्जी पर उतर आए हैं'

बता दें कि प्रदेश सरकार ने एनुअल चार्जेज न लेने के आदेश दिए गए थे, लेकिन आज तक इसकी नोटिफिकेशन शिक्षा विभाग व उपायुक्तों को जारी नहीं कर पाए हैं. यही कारण है कि प्राइवेट स्कूल अब मनमर्जी पर उतर आए हैं. छात्रों के अभिभावकों ने इसके उपरांत उपायुक्त हमीरपुर को संबंधित स्कूल की मनमानी के खिलाफ एक ज्ञापन भी सौंपा है.

ये भी पढ़ें-मनाली में दुर्लभ पक्षी को किया रेस्क्यू, घायल अवस्था में था परिंदा

Last Updated : Feb 15, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details