हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान महिला मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन, CM जयराम को रूट करना पड़ा डायवर्ट - सीएम जयराम ठाकुर

हमीरपुर के निजी अस्पताल में महिला की मौत पर जिला में मामले को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को महिला के परिजनों ने सीएम के काफिले को रोकने का प्रयास भी किया.

उग्र होता जा रहा प्रदर्शन

By

Published : Oct 11, 2019, 5:32 PM IST

इलाज के दौरान महिला मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन, CM जयराम को रूट करना पड़ा डायवर्ट

हमीरपुर: हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला अध्यापिका की मौत के मामले में परिजनों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. हमीरपुर-नाल्टी संपर्क सड़क पर प्रदर्शन करने के बाद परिजनों ने शिमला धर्मशाला एनएच पर चक्काजाम कर दिया.

बता दें कि इस रूट से ही सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला पहुंचना था, लेकिन प्रदर्शन के चलते उन्हें वाया सुजानपुर होकर धर्मशाला जाना पड़ा. वहीं, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने यातायात को भी वाया सुजानपुर शिफ्ट कर दिया था. जानकारी के मुताबिक परिजनों की सीएम के काफिले को रोकने की योजना थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण यह संभव नही हो पाया.

वीडियो.

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को ऑपरेशन के दौरान ही अध्यापिका अमिता कुमारी की मौत हो गई थी. महिला के परिजनों का दावा है कि अमिता की निजी अस्पताल में गलत ऑपरेशन के चलते तबीयत खराब हो गई थी. जिसपर चिकित्सक ने ऑपरेशन थिएटर से बाहर आकर उन्हें मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया.

टांडा पहुंचते ही निजी अस्पताल का स्टाफ और एंबुलेंस उन्हें वहां छोड़कर फरार हो गए. टांडा में चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं, डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने कहा कि मामले में जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details