हमीरपुर: हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला अध्यापिका की मौत के मामले में परिजनों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है. हमीरपुर-नाल्टी संपर्क सड़क पर प्रदर्शन करने के बाद परिजनों ने शिमला धर्मशाला एनएच पर चक्काजाम कर दिया.
बता दें कि इस रूट से ही सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला पहुंचना था, लेकिन प्रदर्शन के चलते उन्हें वाया सुजानपुर होकर धर्मशाला जाना पड़ा. वहीं, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने यातायात को भी वाया सुजानपुर शिफ्ट कर दिया था. जानकारी के मुताबिक परिजनों की सीएम के काफिले को रोकने की योजना थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण यह संभव नही हो पाया.