हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC कार्यालय हमीरपुर में बिना थर्मल स्कैनिंग के एंट्री पर रोक

डीसी ऑफिस हमीरपुर में अब थर्मल स्कैनिंग के बिना प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल का कहना है कि अब बिना थर्मल स्कैनिंग के किसी को भी कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो गया है.

Prohibition on entry without thermal scanning at DC office Hamirpur
फोटो.

By

Published : Nov 26, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 8:58 PM IST

हमीरपुर:डीसी ऑफिस हमीरपुर में अब थर्मल स्कैनिंग के बिना प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. यहां पर बाकायदा कार्यालय में आने वाले लोगों का नाम पता भी लिखा जा रहा है. पूर्व में इस तरह की व्यवस्था कार्यालय में नहीं की गई थी, लेकिन अब पिछले दिनों कोरोना के मामले बढ़ने के बाद जिला प्रशासन सचेत हो गया है.

जिसके बाद अब डीसी कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और उसका नाम पता भी लिखा जा रहा है. एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल का कहना है कि अब बिना थर्मल स्कैनिंग के किसी को भी कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो.

कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति का नाम पता भी देखा जा रहा है

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सावधानी बरतना और भी जरूरी हो गया है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि थर्मल स्कैनिंग के साथ ही कार्यालय में आने वाले हर व्यक्ति का नाम पता भी देखा जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके.

फोटो.

एहतियात के तौर पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था

आपको बता दें कि उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में हर दिन सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है. लोग समस्याओं के निपटारे के लिए भी अधिकारियों के पास पहुंचते हैं. ऐसे में यहां पर लोगों की आवाजाही अधिक होती है जिसके चलते अब एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने यहां पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था की है.

Last Updated : Dec 9, 2020, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details