हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लजयानी में राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को किया गया जागरूक - Nutrition Campaign in Lajayani Anganwadi Center

आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत लजयानी में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत कार्यरत बाल विकास प्रयोजन भोरंज के सौजन्य से पोषाहार सप्ताह विशेष ड्राइव के अंतर्गत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायिका कमलेश कुमारी ने शिरकत की.

Lajayani Anganwadi Center
आंगनबाड़ी केंद्र लजयानी

By

Published : Sep 30, 2020, 7:45 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: आंगनबाड़ी केंद्र व पंचायत लजयानी में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत कार्यरत बाल विकास प्रयोजन भोरंज के सौजन्य से पोषाहार सप्ताह विशेष ड्राइव के अंतर्गत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायिका कमलेश कुमारी ने शिरकत की.

इस दौरान विधायिका कमलेश कुमारी ने पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय पारंपरिक व्यंजनों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में विभाग ने विभिन्न संचालित सेवाओं की भी प्रदर्शनी लगाई की.

कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने पोषण और पोषाहार की आवश्यकता से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया. किस तरह से अपने परिवार को स्वस्थ रखा जा सकता है. इसके बारे में बताया गया. एक परिवार के स्वस्थ होने पर पूरा समाज स्वस्थ होगा. परिवार एक समाज की मूल कड़ी होती है. ऐसे में परिवार के सेहतमंद होने पर पूरा समाज सेहतमंद होता है. इस दौरान विधायिका कमलेश कुमारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बेटियों के अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

इसके अलावा कृषि विभाग से आए विषय बाद विशेषज्ञ विकासखंड भोरंज डॉ. विपन कुमार शर्मा ने लोगों के उत्थान के लिए चलाई गई विभिन्न कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी. तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल ने विभिन्न प्रकार की पेंशन, भवन निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि और विभाग के द्वारा संचालित अन्य स्कीमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की.

अमनदीप शर्मा ने पोषण अभियान के अंतर्गत पोषाहार, एनीमिया, गर्भवती माताओं को संतुलित आहार, बच्चों में बढ़ रही नाटेपन की समस्या, जन्म के समय कम वजन की समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान की.

ये भी पढ़ें:विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details