हमीरपुरः संसद में कई बार गांधी परिवार पर जुबानी हमला बोलने वाले सांसद अनुराग ठाकुर को घेरने के लिए इस बार कांग्रेस हाईकमान गंभीर है. पार्टी ने ये संकेत दिए हैं कि हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के नामांकन के दिन 25 अप्रैल को कई कांग्रेसी दिग्गज शिरकत कर सकते हैं.
हमीरपुर के गांधी चौक पर आयोजित होने वाली विशाल जनसभा में कई कांग्रेसी दिग्गज शामिल हो सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिन्दर सिंह समेत कई कांग्रेसी दिग्गजों को जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.
इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित संसदीय क्षेत्र के तमाम विधायक पूर्व विधायक हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निमंत्रण पर कांग्रेस हाईकमान विचार कर रही है.
अगर संभव हुआ तो रामलाल ठाकुर के नामांकन के दिन गांधी चौक पर आयोजित होने वाली जनसभा में प्रियंका गांधी भी अन्य कई कांग्रेसी दिग्गजों के साथ शिरकत कर सकती हैं. हालांकि उनके आने की पुष्टि अभी तक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से नहीं हो सकी है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उनके आने को लेकर आश्वस्त हैं.
वहीं, कांग्रेस ने इस जनसभा में 25,000 कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने का दावा किया है. बता दें कि लंबे समय तक मंथन के बाद नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर को कांग्रेस ने लगातार चौथी बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा है. इस सीट पर टिकट के आवंटन को लेकर हुई देरी से कांग्रेस अभी तक बैकफुट पर है.