हमीरपुर/सुजानपुर: विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते देशभर में 3 मई तक मोदी सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा दिया हैं. इस लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के लोगों के सामने रोजी - रोटी का संकट खड़ा हुआ है, हालांकि सरकार की ओर से गरीब तकबे के लोगों को सस्ते दामों पर राशन भी मुहैया करवाया जा रहा है.
हिमाचल में भी कर्फ्यू के चलते सभी लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में जरुतमंद लोगों के लिए मोदी सरकार ने जनधन योजना के तहत खुलवाये खातों में लोगों को 500-500 और प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना और किसान समृद्धि योजना के तहत 2000-2000 रुपये उनके खातों में डालकर आर्थिक मदद पहुंचाई है.