हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 पंचायतों के लोगों का इलाज मात्र 6 बेड के स्वास्थ्य केंद्र के सहारे, नोटिफाई होने के बावजूद प्रोग्रेस जीरो - हमीरपुर

जिला हमीरपुर के बिझड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नोटिफाई करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील तो कर दिया गया है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य केंद्र का काम पुराने भवन में ही चल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Aug 22, 2019, 2:59 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बिझड़ी में चिकित्सकों और स्टाफ के लिए उपयुक्त जगह न होने के चलते लोगों को पूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. अस्पताल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नोटिफाई करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर दिया गया है, लेकिन अभी तक काम पुरानी बिल्डिंग में ही चलाया जा रहा है.


नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएचसी में 50 बेड की क्षमता होनी चाहिए लेकिन अभी शुरुआत में पुरानी बिल्डिंग में 6 बेड से ही काम चलाया रहा है. लगभग 25 पंचायतों के लोगों का इलाज मात्र 6 बेड के स्वास्थ्य केंद्र के सहारे नहीं किया जा सकता. स्थानीय लोगों की इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है.


मंगलवार को सीएमओ हमीरपुर, बीएमओ बड़सर, पीडब्ल्यूडी चीफइंजीनियर, एक्सीईएन, एसडीओ, शिमला से आर्किटेक्टर के अलावा अन्य कई अधिकारियों ने नई बिल्डिंग बनाने के लिए सम्भावनाएं तलाशी है. इस दौरान जगह की पैमाइश की गई और पेड़ों के कटान के बारे भी वन विभाग के लिए रिपोर्ट तैयार की गई है. जल्द ही प्रपोजल तैयार करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी. जिसके बाद सारी औपचारिकताएं पूरी होते ही शीघ्र काम शुरू होने की संभावना है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर अर्चना सोनी के मुताबिक बिझड़ी सीएचसी में सीएचसी को पूरी तरह फंक्शनल करने के लिए नई बिल्डिंग बनाई जानी है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी अधिकारी व आर्किटेक्ट के बीच प्रपोजल तैयार करने के लिए बैठक की गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details