हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बहुमत खो चुकी है यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट शगुन दत्त शर्मा ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कही. नगर निगम के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस जीत से आगामी उपचुनावों और विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा हुआ है.
मीडिया करने से रूबरू होते हुए शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि नगर निगम चुनावों में 64 वार्डों में से ज्यादातर वार्डों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जीतकर आए हैं, जिससे जाहिर हो रहा है कि जनता ने 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है.
'सरकार प्रदेश में जनमत खो चुकी है'
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में जनमत खो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री गली गली घूमे, परंतु जनता ने उनके खोखले वादों को पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने सरकार पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और सरकारी कर्मचारियों को धमकाने का आरोप भी लगाया है.
'भाजपा नगर निगम चुनावों में बुरी तरह हार गई'
उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, सरकारी कर्मचारियों को धमकाने के बावजूद भी भाजपा नगर निगम चुनावों में बुरी तरह हार गई. शगुन दत्त ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों और समर्थकों पर हर तरह का दवाब बनाने का प्रयास सरकार द्वारा किया गया, परंतु जनता ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के धनबल के आगे कांग्रेस के जनबल की जीत हुई है.
ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ने फिर कसा तंज, अनिल शर्मा पर आती है दया, संकट के दौर से गुजर रहे हैं मंडी के एमएलए