हमीरपुर: जिला हमीरपुर किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा ने प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को लगाई जाने वाली वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सुधार करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में चल रही वैक्सीनेशन प्रक्रिया में गरीब आदमी को अपना स्लॉट बुक करने में असमर्थ रह रहे हैं. वहीं, गांव में नेटवर्क की दिक्कत होने की वजह से भी लोगो को अपना स्लॉट बुकिंग करने में काफी परेशानी आ रही है.
मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए किसान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को लगाई जा रही व्यक्ति नेशन प्रक्रिया में सरकार को सुधार करने की आवश्यकता है जिस तरह से टीकाकरण हेतु प्लॉट बुक करना पड़ रहा है उस तरह से गांव के लोग एवं गरीब लोग अपना प्लॉट बुक करने में असमर्थ रह रहे हैं.
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय स्टेशन का चयन हो जाना चाहिए