हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस प्रवक्ता ने जताया कोरोना वॉरियर्स का आभार, सरकार की व्यवस्थाओं को बताया विफल

By

Published : May 10, 2021, 3:35 PM IST

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है. इसके अलावा कौशल ने सरकार की व्यवस्थाओं पर भी जमकर निशाना साधा. कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में व्यवस्था को चलाना और आवश्यकता अनुसार फ्रंट पर लड़ रहे योद्धाओं को जरूरी बैकअप देना सरकार और प्रशासन का दायित्व है जिसमें सरकार और नेतृत्व असफल साबित हो रहा है.

Photo
फोटो

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कांग्रेस पार्टी की ओर से कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया है. कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के उन तमाम वर्गों का आभार प्रकट करती है जो कोरोना वायरस से जनता की रक्षा करने तथा रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कांग्रेस ने किया कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद

प्रेम कौशल बोले कि आपदा की घड़ी में मानवता की रक्षा करने में जुटे चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरा मेडिकल कर्मचारियों, वार्ड बॉयज, सफाई कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं के साथ जरूरी सेवाओं को जारी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिजली, जल शक्ति और खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ निजी राशन डिपू संचालकों, दुकानदारों इत्यादि का कांग्रेस पार्टी धन्यवाद करती है.

वीडियो.

कोरोना योद्धाओं को बैकअप देना सरकार का दायित्व

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों को अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में व्यवस्था को चलाना और आवश्यकता अनुसार फ्रंट पर लड़ रहे योद्धाओं को जरूरी बैकअप देना सरकार और प्रशासन का दायित्व है जिसमें सरकार और नेतृत्व असफल साबित हो रहा है. इसकी पुष्टि ऑक्सीजन आवंटन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी निगरानी में एक टास्क फोर्स गठित करके कर दी है.

सरकार आपदा से प्रभावशाली तरीके से निपटने में विफल

कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को सरकार की मंशा नहीं बल्कि क्षमता के ऊपर अविश्वास है क्योंकि सरकार इस आपदा से प्रभावशाली तरीके से निपटने में अभी तक पूरी तरह विफल रही है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में ऑक्सीजन आवंटन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक टास्क फाॅर्स गठित की है. इस मुद्दे पर भी कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार को जमकर घेरा है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज से सिर्फ 3 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, यहां जानें अपने जिला का समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details