हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में हिमाचल वापस आए बेरोजगारों को भूली सरकार: शगुन दत्त शर्मा

हमीरपुर में शनिवार को मीडिया से रूबरू होते हुए युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के पूर्व मीडिया समन्वयक के शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में बाहरी राज्यों और देशों से बेरोजगार होकर हिमाचल लौटे लोगों को एक वर्ष हो गया है, लेकिन हिमाचल सरकार उनके लिए कोई विशेष राहत पैकेज देने में पूर्णतया असफल रही है.

Shagun Dutt Sharma News, शगुन दत्त शर्मा न्यूज
युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के पूर्व मीडिया समन्वयक के शगुन दत्त शर्मा

By

Published : Mar 20, 2021, 4:02 PM IST

हमीरपुर:युवा कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के पूर्व मीडिया समन्वयक के शगुन दत्त शर्मा ने बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. हमीरपुर में शनिवार को मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बाहरी राज्यों और देशों से बेरोजगार होकर हिमाचल लौटे लोगों को एक वर्ष हो गया है, लेकिन हिमाचल सरकार उनके लिए कोई विशेष राहत पैकेज देने में पूर्णतया असफल रही है.

उन्होंने कहा कि बाहर से लौटी इस मानव सम्पदा के कौशल का प्रयोग प्रदेश के विकास हो सकता था पर इस दिशाविहीन सरकार से इनके लिए कोई नीति भी नहीं बन सकी है. उन्होंने मांग की है कि इन लोगों को विशेष भत्ता दिया जाए जब इन्हें पुनः रोजगार नहीं मिलता है.

वीडियो रिपोर्ट.

'कोई विशेष सहायता इस दौरान नहीं की गई'

शगुन दत्त ने कहा कि कोरोना महामारी से जूझते हुए जनता को एक वर्ष हो गया है, लेकिन सरकार की ओर से कोई विशेष सहायता इस दौरान नहीं की गई और प्रदेश की जनता मायूस निगाहों से सरकार की ओर किसी राहत के लिए देखती रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की अनुभवहीनता का फायदा मात्र कुछ भ्रष्टाचारी नेताओं और अफसरों को इस महामारी काल में हुआ है और उन्हें भी सरकार बचाने में लगी रही.

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने जहां इस दौरान अस्पतालों में उपकरण बांटे वहीं भाजपा सरकार में होने के बावजूद बस फोटो की राजनीति में व्यस्त रही. शगुन दत्त ने कहा कि जनता अब इस कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और 2022 का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें-लाहौल की चंद्रा घाटी में पहाड़ से गिरा ग्लेशियर, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details