हमीरपुर: उत्तरी भारत के प्रसिद्व सिद्वपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर की सराय और लंगर 23 मार्च के बाद श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाएगा. प्रदेश एवं अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के बाद मंदिर न्यास चेयरमैन एवं डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने यह फैसला लिया है.
इस सिलसिले में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि मंदिर में मेला 23 मार्च से बंद हो जाएगा. इसके बाद मंदिर को 24 घंटे की बजाए श्रद्धालुओं के लिए सुबह पांच से रात नौ बजे तक खोला जाएगा.
मेले को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा
डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि मेले को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक मंदिर खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर में सराय और लंगर को बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा हवन भी प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने श्रद्धालुओंसे अपील की है कि वह समूहों में मेले में न आए, ताकि कोरोना संक्रमण से सबका बचाव हो सके.