हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल ऑडियो: AAP के प्रदेश अध्यक्ष ने खुद पर लगे आरोपों को किया खारिज

वायरल ऑडियो के मामले में दिल्ली तलब किए गए आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है. हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने खुलासा किया कि इस मामले में उन्हें दिल्ली तलब किया गया था और उनके जवाब से दिल्ली हाईकमान संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है.

निक्का सिंह पटियाल
निक्का सिंह पटियाल

By

Published : Dec 17, 2020, 4:54 PM IST

हमीरपुर:वायरल ऑडियो के मामले में दिल्ली तलब किए गए आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

पिछले दिनों सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल एक कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज कर रहे हैं. वहीं, इस बारे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिंह पटेल का कहना है कि यह ऑडियो फैब्रिकेटेड है.

वीडियो.

दिल्ली तलब किया गया था और उनके जवाब से दिल्ली हाईकमान संतुष्ट है

हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने खुलासा किया कि इस मामले में उन्हें दिल्ली तलब किया गया था और उनके जवाब से दिल्ली हाईकमान संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. हर विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा इसके लिए कार्य किया जा रहा है. हर जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए वह प्रयासरत है.

उनका कहना है कि कोरोना संकटकाल में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कार्य किया है और प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटालों को लेकर भी आम आदमी को जागरूक किया है आने वाले दिनों में भी इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details