बड़सरःप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकमोह की भूमि के एमओयू आचार संहिता खत्म होते ही हस्ताक्षरित करवाने के मामले में कार्यवाही हेतु अब देश के उच्चतम कार्यालय हरकत में आ गए हैं. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालयों ने चकमोह से रनर-अप बीडीसी प्रत्याशी वंदना कुमारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकमोह की भूमि और भवन के उपयोग की पूर्ण आज्ञा बाबा बालक नाथ ट्रस्ट के साथ एमओयू के माध्यम से बनवाने हेतु शीघ्र कार्यवाही हेतु सचिव जन शिकायत विभाग को आदेश दिए हैं.
वंदना के पत्र के अंतर्गत हुई कार्रवाई
प्रधानमंत्री कार्यालय ने वंदना के पत्र संख्या पीएमओपीजी/ई/2021/0049958 और राष्ट्रपति कार्यालय ने वंदना के पत्र संख्या पीआरएसईसी/ई/2021/01857 के अंतर्गत उक्त कार्रवाई की है. जबकि इस मामले में प्रदेश सरकार प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, सचिव स्वास्थ्य विभाग, सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग आदि से भी पुन: पत्राचार वंदना ने आचार संहिता समाप्त होने पर किया है. ताकि ग्रामीणों की समस्या शीघ्र हल की जा सके.
चुनावों के बहिष्कार की मुख्य वजह