हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेला 7 मार्च से विधिवत रूप से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा. मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से जुट गई है. इस बीच स्थानीय लोगों ने प्रशासन से महाराजा संसार चंद के इतिहास को संयोजने की गुहार लगाई है ताकि लोग सुजानपुर टीहरा के इतिहास को जान सकें.
सुजानपुर होली मेले को लेकर चौगान में पंडाल सजने लगे हैं. इस मेले में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक के व्यापारी अपने सामान बेचने पहुंचते हैं. वहीं, प्रशासन की तरफ से मेले की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सफाई व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन अहम कदम उठा रहा है.