हमीरपुर: एजुकेशन हब हमीरपुर (Education Hub Hamirpur) में लंबे समय के बाद अब छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी फिर से शुरू हो गई है. प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के बाद अब जिला भर के स्कूलों में गुरुवार से सभी छात्र एक बार फिर स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाएंगे. जिसे लेकर स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर संजय ठाकुर का कहना है कि सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं. कोरोनावायरस से बच्चों का बचाव सुनिश्चित हो सके इसके लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं. स्कूल कैंपस व कक्षाओं को प्रॉपर सेनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोई भी छात्र कोरोना महामारी की चपेट में न आ सकें. इसके अलावा छात्रों के डेस्क भी दूर-दूर लगाए जा रहे हैं, ताकि छात्र कक्षा में एक दूसरे के संपर्क में ना आ सकें.
जिले में स्कूल खुलने से पहले (Schools open in himachal) सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. छात्रों पर नजर रखने के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं, ताकि छात्र कैंपस में इकट्ठा न हो सकें. छात्रों की सबसे पहले थर्मल स्केनिंग की जाएगी. उसके बाद उनके हाथ सैनिटाइज किए जाएंगे, तभी उन्हें कक्षाओं में सोशल डिस्टेंश के तहत बिठाया जाएगा.