हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम कुमार धूमल ने टौणीदेवी तहसील परिसर में जनता के साथ देखा प्रधानमंत्री का वैक्सीन संवाद कार्यक्रम

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister narendra Modi) के वैक्सीन संवाद कार्यक्रम को पूर्व मुख्यमंत्री ने टौणीदेवी तहसील परिसर में जनता के साथ देखा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने 100 प्रतिशत वैक्सीन के लक्ष्य को सर्वप्रथम हासिल करने पर प्रदेश सरकार और कोरोना योद्धाओं को बधाई दी. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जैविक खेती और ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी को सुदृढ़ करने पर बल देने को कहा, जिसका अनुसरण जनता को करना चाहिए.

Prime Minister Vaccine Interaction Program
प्रेम कुमार धूमल ने जनता के साथ देखा प्रधानमंत्री का वैक्सीन संवाद कार्यक्रम.

By

Published : Sep 6, 2021, 4:38 PM IST

हमीरपुर: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister narendra Modi) हिमाचल के कोरोना योद्धाओं (corona warriors of himachal) और वैक्सीन लगाने वाले नागरिकों के साथ वर्चुअल संवाद कार्यक्रम को जिला हमीरपुर में 10 विभिन्न स्थानों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर भी देखा गया. हमीरपुर जिला के टौणीदेवी तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Chief Minister Prem Kumar Dhumal) ने शिरकत कर जनता के साथ सीधा प्रसारण देखा. प्रेम कुमार धूमल ने प्रधान मंत्री का प्रदेश की जनता के साथ संवाद करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग, आशा वर्कर्स, आंगबाड़ी वर्कर को 100 प्रतिशत वैक्सीन के लक्ष्य को सर्वप्रथम हासिल करने पर बधाई दी.


इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सभी लोग कोरोना के खिलाफ समर्पण भाव से लेगे हुए थे, जिसके कारण विकट भौगौलिक परीस्थितियों के होने के बावजूद प्रदेश ने 100 प्रतिशत का लक्ष्य सर्वप्रथम हासिल किया है जिसके लिए सभी को बधाई.

वीडियो.
धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही है जिसका अनुसरण करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए कृषि, बागवानी, पुष्प उत्पादन, जड़ी-बूटी उत्पादन व पशुपालन पर बल देने की आवश्यकता पर प्रधानमंत्री ने जोर देने को कहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के किसान और बागवान प्रधान मंत्री की सलाह पर काम करके देश व प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देंगे.

बता दें कि जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हिमाचल को भी देखा है और विकास की गाथा लिखते हिमाचल को भी देख रहा हूं. देवी देवताओं के आशीर्वाद और स्वास्थ्यकर्मियों के टीम वर्क की वजह से हिमाचल ने यह सफलता पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details