हमीरपुरः नगर निगम चुनाव में सभी राजनीतिक दलों को आईना नजर आएगा. प्रदेश में नगर निगम चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह बयान दिया है. वह रविवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह भविष्य वक्ता तो नहीं लेकिन जीत के लिए काम करते हैं.
सभी दलों को दिखेगा आईना
उन्होंने कहा कि चुनावी परिणाम आने के बाद हर पार्टी दावा करती है कि उनके ज्यादातर उम्मीदवारों ने जीत हासिल की हैं लेकिन अब पार्टी निशान पर चुनाव होने से सभी दलों को आईना नजर आ जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री धूमल प्रचार के में जुटे
गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना हमीरपुर दौरे के दौरान नगर निगम चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल द्वारा चुनाव प्रचार करने की बात कह गए थे. वहीं, धूमल अब स्वयं भी जीत के लिए कार्य करने की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रात साढ़े 11 से सवा 12 बजे तक ऑनलाइन जमा नहीं होंगे बिल
ऐसे में आगामी नगर निगम चुनावों में उम्मीद जताई जा रही है कि धूमल पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी रण में प्रचार के लिए उतरेंगे. पंचायत चुनावों के बाद लगातार पूर्व मुख्यमंत्री सक्रिय नजर आ रहे हैं. इससे पहले वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के लगभग हर मंडल के अभ्यास वर्ग में हिस्सा लेने भी पहुंचे थे. वहीं, अब नगर निगम चुनावों में भी वह प्रत्यक्ष रूप से सक्रिय नजर आ सकते हैं.
भारतवर्ष ने पूरी दुनिया को दी कोरोना वैक्सीन की संजीवनीः धूमल
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कोरोना संकटकाल में भारतवर्ष में हनुमान की भांति पूरी दुनिया को कोरोना वैक्सीन के रूप में संजीवनी प्रदान की है.
ये भी पढ़ें-मंडी शिवरात्रि का CM जयराम ने किया शुभारंभ, देव ध्वनियों की गूंज उठी छोटी काशी