हमीरपुर:बीजेपी मंडल सुजानपुर ने भेरडा बूथ पर सीएए के समर्थन में एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल विशेष तौर पर उपस्थित रहे. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम लोगों को नागरिकता प्रदान करेगा, ना कि किसी की नागरिकता छीनेगा. उन्होंने कहा कि यह बिल 1947 में लाया गया था, जिसमें 2019 में संशोधन करके जो अल्पसंख्यक लोग अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में रह रहे हैं उनको नागरिकता प्रदान करेगा.
धूमल ने कहा कि विपक्ष सीएए को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरे देश में लोगों को घर-घर जाकर इस बिल के बारे में जागरूक कर रहे हैं.