हमीरपुर: तीन तलाक बिल पास होने पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने केंद्र सरकार की सराहना की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में नारी का मान और सम्मान सर्वोपरि है. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने यह साबित किया है कि उन्होंने हमेशा से नारी के मान और सम्मान का ख्याल रखा है.
पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि सायरा बानो ट्रिपल तलाक केस कई दशकों से चला आ रहा था. विपक्षी दलों ने सिर्फ मुसलमान को सिर्फ वोटर के तौर पर ठगते आए हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा से अल्पसंख्यकों का ध्यान रखा है. लोकसभा और राज्यसभा में मोदी सरकार द्वारा ट्रिपल तलाक के समाप्त हो जाने से मुस्लिम महिलाओं को सबसे बड़ी सौगात मिली है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल शिक्षा विभाग की 31 अगस्त तक छुट्टियां रद्द, निर्देश जारी
धूमल ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक है. ये मुस्लिम महिलाओं को सम्मानता का अधिकार प्रदान करने और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम है. इस फैसले से मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अन्याय समाप्त होगा, जो एक तरफा ढंग से वैवाहिक संबंध समाप्त करने के कारण पीड़ित रही हैं. ये नारी शक्ति की जीत है, जो मजबूती के साथ इस आंदोलन में सशक्त रूप से खड़ी रहीं.
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि एक बार में तीन तलाक को निरस्त करने वाले उच्चतम न्यायालय के फैसले का भारतीय जनता पार्टी स्वागत करती है. भाजपा सरकार का हर कार्यकर्ता न्याय के लिए संघर्ष करने वाली महिलाओं को बधाई देता है. उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने बहुमत के निर्णय में मुस्लिम समाज में एक बार में तीन बार तलाक देने की प्रथा को निरस्त करते हुए इसे असंवैधानिक, गैरकानूनी और अमान्य करार दिया. न्यायालय ने कहा कि तीन तलाक की ये प्रथा कुरान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें-कुल्लू सड़क हादसे में घायल हुए 3 लोगों की हालत गंभीर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए प्रदेश सरकार पर ये आरोप