हमीरपुरः आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के बाद चुनावी माहौल में भाजपा ने इसे उपलब्धि के रूप में भुनाना भी शुरू कर दिया है. एक ओर कांग्रेस के नेता इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठा रहे हैं तो भाजपा नेता कांग्रेसी नेताओं के सवाल पर पलटवार कर रही हैं.
प्रेम कुमार धूमल और मसूद अजहर (डिजाइन फोटो) हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने के बाद भाजपा का विरोध करने वाले कांग्रेस और अन्य दलों पर सर्जिकल स्ट्राइक हो गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि दुनिया भर में लोगों ने आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने का स्वागत किया है, लेकिन जब कांग्रेस का विरोध करने की स्थिति में नहीं है तो अब कांग्रेसी नेता कह रहे हैं इसकी टाइमिंग सही नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता कह रहे हैं कि यह होना तो चाहिए था, लेकिन चुनाव के टाइम में क्यों हुआ.
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या इनका चुनाव यूएन सिक्योरिटी का काम या निर्णय तय करेगा. उन्होंने कहा कि मसूद अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के साथ ही भाजपा का विरोध करने वाली कांग्रेस और अन्य दलों पर भी सर्जिकल स्ट्राइक हो गई है. उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों को भी लोगों के समक्ष रखा और वोट की अपील की.