हमीरपुर: संसदीय सीट हमीरपुर से बीजेपी प्रत्याशी और बेटे अनुराग ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार में जुटे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने रविवार को हमीरपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान धूमल ने कांग्रेस द्वारा आतंकी हमलों के जवाब में भारतीय वायु सेना की जवाबी कार्रवाई पर उठाए गए सवालों को लेकर जुबानी हमला बोला.
पूर्व सीएम, प्रेम कुमार धूमल प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आंतकियों के ऊपर कार्रवाई की गई तो उस समय कांग्रेस ने सवाल खड़े किये, जो पीएम मोदी का अपमान नहीं था बल्कि वीर सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का अपमान था. उन्होंने कहा कि सैनिक घुटने और कोहनी के बल रेंग कर एलओसी के पार आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई कर सकुशल वापस आए थे. कांग्रेस ने सैनिकों की वीरता पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई के सबूत मांगे, जो कि बेहद ही शर्मनाक है.
कांग्रेसी नेताओं को बरसते हुए धूमल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जो आपके लिए लड़ा और दुश्मनों पर कार्रवाई कर वापस आया, अगर आप उससे सबूत मांगे तो सोचो उस सैनिक के दिल पर क्या बीती होगी. पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर सैनिकों का सम्मान करते हैं और कांग्रेस वो पार्टी है जिसके नेता कभी कहा करते थे कि रविवार के दिन छुट्टी होती है, इसलिए रविवार के दिन फौज के सैनिकों की तनख्वाह काट लेनी चाहिए.
पूर्व सीएम, प्रेम कुमार धूमल धूमल ने कहा कि लगातार 10 वर्षों तक हमारे वीर सैनिक बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग करते रहे थे, लेकिन नहीं मिली. मोदी सरकार बनी और बनते ही 2,83,000 बुलेट प्रूफ जैकेट सेना को उपलब्ध करवाई गई. दुश्मन देशों को भी पता है कि मोदी घर में घुसकर मारता है, इसलिए वहां के नेता कह रहे हैं कि अगर भारत में फिर से मोदी सरकार बनेगी तो वह खुद ही आत्महत्या कर लेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देशद्रोहियों की, भारत तेरे टुकड़े होंगे ऐसी बात करने वालों की और अफजल गुरु को शहीद बताने वालों की हिमायत करने वाली कांग्रेस आज अपने घोषणापत्र में कहती है कि वो सत्ता में आकर देशद्रोह की धारा ही खत्म कर देगी. सैनिकों की सुरक्षा के लिए बने कानून पर कांग्रेस ने अपनी चुनावी मेनिफेस्टो में कहा है कि यदि वे सत्ता में आएंगे तो उसको हटा देंगे. उन्होंने कहा कि अगर देश का सैनिक और सेना ही सुरक्षित नहीं होंगी, तो देश कब सुरक्षित रहेगा.