सुजानपुरःहिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सभी हिमाचल वासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने हिमाचल प्रदेश के गठन के बारे जानकारी दी व प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पालन करने का आग्रह किया है.
32 छोटी रियासतों से बना हिमाचल प्रदेश
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि 15 अप्रैल, 1948 को 32 छोटी रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ. उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर, 1966 में जब पंजाब का पुर्नगठन हुआ, तब पहाड़ी इलाके हिमाचल में आए. इसमें कांगडा, ऊना, हमीरपुर, नालागढ़, शिमला, कोटखाई, लाहौल-स्पीति हिमाचल प्रदेश में शामिल किए गए.