हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल ने दी हिमाचल दिवस की बधाई, कहा- आए दिन विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा प्रदेश - पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सभी हिमाचल वासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नया आयाम स्थापित किए हैं. साथ ही कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच धूमल ने सभी से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है.

Prem Kumar Dhumal congratulated people on Himachal Day
धूमल ने दी हिमाचल दिवस की बधाईधूमल ने दी हिमाचल दिवस की बधाई

By

Published : Apr 15, 2021, 4:29 PM IST

सुजानपुरःहिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने सभी हिमाचल वासियों को हिमाचल दिवस की बधाई दी है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने हिमाचल प्रदेश के गठन के बारे जानकारी दी व प्रदेशवासियों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने और सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पालन करने का आग्रह किया है.

32 छोटी रियासतों से बना हिमाचल प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि 15 अप्रैल, 1948 को 32 छोटी रियासतों को मिलाकर हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ. उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर, 1966 में जब पंजाब का पुर्नगठन हुआ, तब पहाड़ी इलाके हिमाचल में आए. इसमें कांगडा, ऊना, हमीरपुर, नालागढ़, शिमला, कोटखाई, लाहौल-स्पीति हिमाचल प्रदेश में शामिल किए गए.

वीडियो.

साल 1971 में पूर्ण राज्य का दर्जा

हिमाचल प्रदेश को साल 1971 में पूर्ण राज्य का दर्जा मिला. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक माॅडल स्टेट के रूप में उभर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नया आयाम स्थापित किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच सभी से कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:सोलन में प्रदेश का पहला हाईटेक टोल प्लाजा बनकर तैयार, ट्रक ड्राइवरों के लिए बने रेस्ट रूम

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details