हमीरपुर:जिस गाड़ी में शराब पकड़ी गई उस पर झंडा किसका लगा था. लोगों को यह बताना होगा कि भाजपा के प्रत्याशी में कैप्टन रणजीत ने 250 युवाओं को सेना में भर्ती करवाया है. हम युवाओं को भर्ती करवाकर रोजगार दिलाते हैं और वह अंदर करवा कर सजा दिलवाते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत लंगदेवी में आयोजित 'मन की बात' कार्यक्रम में आयोजित विजय संकल्प जनसभा संबोधन के दौरान यह अभियान दिया है. इस मौके पर उनके साथ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार कैप्टन रंजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. (Former CM Prem Kumar Dhumal) (himachal pradesh assembly election 2022)
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि बुरे लोग सत्ता में न आएं इसलिए अच्छे मेहनती ईमानदार लोगों को सत्ता में लाना है, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके. मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हो सके. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाता के हाथ में उम्मीदवार की जीत की चाबी होती है. मतदाता जैसा चाहता है, वैसा उम्मीदवार जीतकर सामने आता है लेकिन निर्णय आपको करना है. धूमल ने कहा कि इलाके के विकास को बढ़ाने वाला उम्मीदवार चाहिए या फिर इलाके के युवाओं को नशे में धकेलने वाला उम्मीदवार चाहिए यह आपको ही तय करना है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जनसभआ को किया संबोधित. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले किसकी गाड़ी में शराब पकड़ी गई. किस नेता के लोग पकड़े गए यह बात किसी से छिपी नहीं है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार एक पूर्व सैनिक को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. सौभाग्य की बात है कि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा सैनिक परिवार हैं, इसलिए सैनिक की जीत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 1966 के बाद पहली बार कोई कैप्टन पूर्व सैनिक चुनाव मैदान में उतरा है. उन्होंने कहा कि 2017 में जो कुछ हुआ है उसे हम सब ने देखा है और भुगता है.
पढ़ें-7 बार के MLA गंगूराम मुसाफिर एक बार फिर मैदान में, 3 चुनावों से नकार रही जनता
धूमल ने कहा कि हर किसी के मन में टीस है, हर कोई 2017 का बदला लेना चाहता है. अब समय आ गया है 2017 का अगर बदला लेना है तो 2022 को जीतना होगा. अगर 2022 को जीत लिया तो 2017 का जो गम आप लोगों के मन में है, उसे उसे भूल जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 9 नवंबर को सुजानपुर में आ रहे हैं. पहले भी सुजानपुर की रैली मे जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनकर नरेंद्र मोदी आए थे तो इतिहास बना दिया था. अब वह जब प्रधानमंत्री बनकर यहां आएंगे, तब भी इतिहास बनेगा. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब यह की प्रबुद्ध जनता पूर्व सैनिक पूरे जोश जुनून के साथ सज धज कर इस रैली में पहुंचेंगे.