हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के बयान पर प्रेम कौशल ने दी प्रतिक्रिया, कहा: कांग्रेस ने देश को एकसूत्र में पिरोने का काम किया - जेपी नड्डा का सोनिया गांधी पर बयान

प्रेम कौशल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा राहुल और सोनिया गांधी की आलोचना कर प्रधानमंत्री की धूमिल होती छवि और बीजेपी सरकारों की असफलताओं से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं

Prem Kaushal
प्रेम कौशल

By

Published : Oct 29, 2020, 1:13 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस के नेताओं ने देश और समाज को हमेशा एक सूत्र में पिरोने का काम किया है. साथ ही हर वर्ग के लिए योजनाएं बना कर उनके उत्थान का काम किया.

वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि जेपी नड्डा राहुल और सोनिया गांधी की आलोचना कर प्रधानमंत्री की धूमिल होती छवि और बीजेपी सरकारों की असफलताओं से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन समय बदल रहा है और देश की जनता अब मुखोटों के पीछे छिपे असली चेहरों और उनके गुप्त एजेंडे को पहचानने लगी है.

प्रेम कौशल ने कहा कि बीजेपी और इसकी विचारधारा का एजेंडा ही धर्म, जाती, क्षेत्र और यहां तक की लिंग के आधार पर समाज को बांटने का रहा है. बीजेपी नेताओं ने एक योजना के तहत देश की सांप्रदायिक एकता को छिन्न भिन्न करने का षड्यंत्र किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details