हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट पर कांग्रेस प्रवक्ता का रिएक्शन, कहा: सरकार का नहीं राजनीतिक पार्टी का है बजट - केंद्र सरकार

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केंद्रीय बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इस बजट में रोजगार सृजन और कोरोना काल में रोजगार से वंचित हुए युवाओं की रोजगार बहाली के प्रति कोई प्रावधान नहीं किया गया.

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल

By

Published : Feb 3, 2021, 3:09 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया दी है. प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार एक ऐसी नालायक औलाद की तरह है जो अपने पूर्वजों द्वारा अर्जित संपत्ति को बेच कर ऐश करती है और साथ में यह भी कहती है कि हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए किया ही क्या है. केंद्र सरकार के बजट में आजादी के बाद ठोस नीतियों और कार्यक्रमों के परिणामस्वरूप स्थापित संस्थानों को निजी हाथों में बेचने के प्रावधान इसी सच को बताते हैं.

वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता का केंद्र पर आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि सरकार की ओर से बिजली, डीजल, पेट्रोल, गैस, बैंक, बीमा और इसी तरह के अनेक सार्वजनिक संस्थानों को सरमायेदारों के हाथों में देने की योजना देश को एक बार दोबारा ईस्ट इंडिया कंपनी के हाथों में सौंपने जैसा है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने आरोप लगाया कि इस बजट में रोजगार सृजन और कोरोना काल में रोजगार से वंचित हुए युवाओं की रोजगार बहाली के प्रति कोई प्रावधान नहीं किया गया. मध्यम वर्ग को पूर्व की तरह निचोड़ने का कार्य किया है.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल

'प्रदेश की जनता के साथ धोखा'

बता दें कि हिमाचल प्रदेश को रेलवे विस्तार और कोविड-19 की वजह से भारी नुकसान झेल रहे पर्यटन व्यसाय को राहत देने की दृष्टि से भी पूर्णतया नजरअंदाज करने के साथ ही पूर्व में घोषित 69 राष्ट्रीय राजमार्गों के मुद्दे पर भी प्रदेश के साथ धोखा किया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह सरकार का बजट न होकर एक राजनीतिक पार्टी का बजट है जिसमें जिन राज्यों में इस वर्ष चुनाव होने हैं उनको तवज्जो दी गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में निकलेगी स्वर्णिम रथ यात्रा, CM बोले: 50 वर्षों की उपलब्धियों पर डाला जाएगा प्रकाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details