हमीरपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के बयान के बाद हिमाचल की राजनीति में भूचाल आ गया है. वार पलटवार की राजनीति शुरू हो गई है और हर तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती का बयान छाया हुआ है. बता दें के पिछले दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने सोलन के नालागढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक फेसबुक पोस्ट का सहारा लेते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर सार्वजनिक तौर पर गाली दी थी.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता का सत्ती के बयान पर पलटवार, बोले- इसी वजह से गुजरात से तड़ीपार हुए थे अमित शाह - कांग्रेस
प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती का बयान भाजपा की घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है. उन्होंने अमित शाह को लपेटते हुए कहा कि इसी तरह की बयानबाजी के लिए उनको गुजरात से तड़ीपार किया गया था.
इसके अलावा राधा स्वामी संस्थान के अनुयायियों पर दिए गए बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. हमीरपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को गांधी चौक पर सतपाल सत्ती का पुतला जलाया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सदस्य कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थकों ने सतपाल सत्ती के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती का बयान भाजपा की घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है. उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लपेटते हुए कहा कि इसी तरह की बयानबाजी के लिए उनको गुजरात से तड़ीपार किया गया था. वह तो इस तरह की बयानबाजी के लिए विख्यात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए करते रहे हैं.