हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंदु गोस्वामी और रमेश धवाला मामले पर भाजपा को घेरने में जुटी कांग्रेस, प्रदेश प्रवक्ता ने दिया बड़ा बयान - हमीरपुर

कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि भाजपा में बिखराव तथा गुटबाजी की चिंगारी हमेशा ज्वालामुखी से ही भड़की है. उन्होंने ये बात रमेश धवाला के उस ब्यान के संदर्भ में कही जिसमें उन्होंने भाजपा हाइकमान में अपनी कोई सुनवाई नहीं होने की बात कही थी.

prem kaushal on bjp

By

Published : Jul 22, 2019, 9:48 PM IST

हमीरपुर: भाजपा में हाल में इन्दु गोस्वामी के इस्तीफे और विधायक रमेश धवाला की शिकायत सीएम तक पहुंचने के बाद कांग्रेस पार्टी भाजपा की घेराबंदी में जुट गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा है कि भाजपा गुटबाजी और बिखराव की राह पर चल पड़ी है. उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी से भड़की ज्वाला प्रदेश में भाजपा को राख कर देगी.


कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि भाजपा में बिखराव तथा गुटबाजी की चिंगारी हमेशा ज्वालामुखी से ही भड़की है. उन्होंने ये बात रमेश धवाला के उस ब्यान के संदर्भ में कही जिसमें उन्होंने भाजपा हाइकमान में अपनी कोई सुनवाई नहीं होने की बात कही थी.

प्रेम कौशल, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस


प्रेम कौशल ने कहा कि हाल ही में ऊना जिला के एक मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उनकी बात नहीं सुने जाने का दुखड़ा रोया था, जिससे प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में मंत्री और विधायक उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही विचारधारा ना केवल देश के लोकतंत्र के लिए घातक है अपितु इस सोच एवं विचारधारा के चलते भाजपा के भीतर भी लोकतंत्र खत्म हो चुका है. तभी तो भाजपा अध्यक्ष प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के लिए आवेदन करने और टिकट मांगने को पार्टी मर्यादा का हनन बताते हुए अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाने का कार्य कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details