हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने सांसद खेल महाकुंभ पर घेरे अनुराग, टूर्नामेंट के आयोजन को बताया चुनावी हथकंडा - loksabha election

कांग्रेस पार्टी का दावा है कि ये खेल महाकुंभ एक व्यक्तिगत आयोजन था, जिसका युवाओं को कोई फायदा नहीं मिला है. इस आयोजन का तब लाभ होता जब यह किसी संस्था के बैनर तले अथवा पंजीकृत खेल आयोजन होता.

अनुराग ठाकुर और प्रेम कौशल

By

Published : Apr 18, 2019, 10:03 PM IST

हमीरपुरः भाजपा के गढ़ में कांग्रेस ने अब सांसद अनुराग ठाकुर को उन्हीं की उपलब्धियों पर घेरना शुरू कर दिया है. संसदीय क्षेत्र में खेल महाकुंभ का आयोजन कर बड़ी उपलब्धि का दावा करने वाले सांसद अनुराग ठाकुर की घेराबंदी कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर करना शुरू कर दी है.

अनुराग ठाकुर और प्रेम कौशल

कांग्रेस पार्टी का दावा है कि ये खेल महाकुंभ एक व्यक्तिगत आयोजन था, जिसका युवाओं को कोई फायदा नहीं मिला है. इस आयोजन का तब लाभ होता जब यह किसी संस्था के बैनर तले अथवा पंजीकृत खेल आयोजन होता.

बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में मोबाइल स्वास्थ्य योजना और खेल महाकुंभ योजना सांसद अनुराग ठाकुर ने 17 विधानसभा क्षेत्र में चलाई थी. चुनाव में इस उपलब्धि को लेकर अनुराग ठाकुर लोगों के बीच में जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि एक और लोगों को स्वास्थ्य सुविधा दी गई, वहीं दूसरी और युवाओं को नशे से दूर करने के लिए इस खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया.

वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसी उपलब्धि को मुद्दा बनाते हुए घेराबंदी शुरू कर दी हैं. हमीरपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रेम कौशल ने अनुराग ठाकुर के खेल महाकुंभ आयोजन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे महज चुनाव में फायदा लेने के लिए आयोजित किए गए टूर्नामेंट करार दिया है.

प्रेम कौशल कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता

कांग्रेस का दावा है कि जो प्रमाण पत्र अथवा सर्टिफिकेट इस आयोजन में दिए गए हैं, उसका युवाओं को कोई लाभ नहीं मिलेगा और न ही इनामी राशि अभी तक इस खेल आयोजन के तहत विजेताओं को प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के तहत दिए गए सर्टिफिकेट कहीं भी वैलिड नहीं है. यह खेल महाकुंभ शुद्ध राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया गया आयोजन था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details