हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार की तुलना आदमखोर ड्रैकुला से करते हुए कहा कि यह ऐसी सरकार है जो देशवासियों के खून चूस कर अपनी प्यास बुझा कर खुशी और अहंकार भरे ठहाके लगाती है. वर्तमान सरकार के शासनकाल में रोजगार खत्म हो रहे हैं और सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है.
पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि देश के युवा बेरोजगारी के चलते भविष्य को लेकर आशंकित हैं. गरीब दो भक्त की रोटी के लिए भटक रहा है, किसानों का दमन किया जा रहा है और पेट्रोल डीजल गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है. इससे यही एहसास होता है कि सरकार इंसानों का खून पीकर अपनी भूख मिटाकर खजाना भरने का काम कर रही है.