हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में परीक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का ध्यान न रखने एवं लापरवाही बरतने के आरोप छात्र संगठनों की तरफ से लगाए गए थे. इसके अलावा विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए कॉलेज बुलाने पर भी विद्यार्थियों ने सवाल उठाए थे.
अब आरोपों का जवाब देते हुए हमीरपुर कॉलेज प्राचार्य ने यह दावा किया है कि परीक्षा के दौरान तमाम सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है. बिना मास्क के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर की प्राचार्य अंजू बत्ता सहगल ने कहा कि परीक्षा केंद्र में बिना मास्क के विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. परीक्षा से पहले हर परीक्षा हॉल को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा कॉलेज के दोनों गेट पर 2 टीमें तैनात की गई हैं. यह टीमें विद्यार्थियों को छोटे-छोटे समूहों में कॉलेज के अंदर भेज रही हैं और इन विद्यार्थियों को गाइड किया जा रहा है कि वह किस कमरे में जाएं ताकि वह अपनी काउंसलिंग भी पूरी कर सकें और कोरोना संक्रमण की दृष्टि से भी उनका बचाव हो सके.
बता दें कि संपूर्ण एडमिशन प्रक्रिया को लगभग ऑनलाइन ही किया गया है, लेकिन काउंसलिंग के लिए छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेजों की पुष्टि किया जाना जरूरी है, जिसके चलते विद्यार्थी कॉलेज बुलाए जा रहे हैं. इसके अलावा प्रैक्टिकल के दौरान लैब में भी सामाजिक दूरी के नियमों का पालन हो इसके लिए एक समय में कम से कम छात्रों को लैब में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, IGMC शिमला में 57 वर्षीय शख्स ने तोड़ा दम