सुजानपुर:लाॅकडाउन में हर कोई अपने परिवार के साथ घरों में लगा हुआ है. वहीं, एक नौजवान इस संकट काल में कोरोना वॉरिर्यस को चाय-नाश्ता अपने खर्चे पर करा रहा है. युवक प्राइवेट जॉब करता है. समय मिलते ही पुलिसकर्मियों को यह तीन बार यह सेवा दे रहा हैं. हमीरपुर के बाईपास चौक पर पिछले दो महीनों से लाहलडी गावं का 40 साल का प्रवीण कुमार चाय-नाश्ता लेकर रोज पहुंचता है.पुलिस जवानों के अलावा सभी लोग प्रवीण की इस काम के लिए तारीफ कर रहे है.
दिन-रात ड्यूटी कर रहे जवान
प्रवीण कुमार ने बताया कोरोना माहमारी के कारण पुलिस जवान दिन -रात अपना फर्ज निभा रहे हैं. इसी को देखते हुए मन में ख्याल आया और बस इस काम को शुरू कर दिया. मन में बहुत सुकून मिलता है. प्रवीण ने लोगों से आग्रह किया कि इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर ही घर से बाहन निकले. यही सबसे बड़ा इस बीमारी का बचाव है. स्थानीय निवासी सुरेश कुमार ने बात प्रवीण लॉकडाउन में सेवा कर रहा है.उसकी जितनी तारीफ की जाए कम.