भोरंज /हमीरपुर: भोरंज उपमण्डल के गांव मन्वी के प्रशांत शर्मा सुपुत्र राज कुमार शर्मा को भारतीय वायुसेना में फ्लांइग ऑफिसर के पद पर तैनाती मिली है. प्रशांत शर्मा की कामयाबी से घर और गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है. प्रशांत शर्मा ने पहले ही प्रयास में एफकेट क्वालीफाई करके इस मुकाम को हासिल किया. प्रशांत शर्मा की पूरी पढ़ाई दिल्ली में हुई है. प्रशांत शर्मा ने बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग दिल्ली से की है.
परिवार को है सफलता पर नाज
पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने दादा स्वर्गीय वेसरी लाल शर्मा के सपने को पूरा करने की मन में ठान ली. प्रशांत शर्मा ने बताया कि उनके दादा का सपना था कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें. आज अपने दादा का सपना तो पूरा कर लिया है, लेकिन दुख है कि दादा इस दुनिया में नहीं है. दादी सावित्री देवी को अपने पौते की सफलता पर बहुत नाज है. प्रशांत शर्मा के पिता राज कुमार शर्मा और माता रीनू ने बताया कि प्रशांत शर्मा की शुरू से ही सेना में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा थी और उनके दादा का भी यही सपना था जो प्रशांत ने पूरा कर दिया है.