हमीरपुर:आदमखोर कुत्तों के हमले से तीन साल की मासूम किरन की दो मिनट में ही मौत हो गई. कुत्तों ने बच्ची के शरीर के ज्यादातर हिस्से को नोच डाला था. आमतौर पर चार से पांच जगह पर जख्म होने पर मौत के कारणों का पोस्टमार्टम करते वक्त डॉक्टर को अंदाजा हो जाता है, लेकिन किरन के शरीर पर इतने जख्म थे कि किस अंग पर चोट की वजह से बच्ची की जान गई है, यह बता पाना मुश्किल है. (Postmortem report of Kiran) (Three year old Kiran)
बच्ची का एक तिहाई शरीर आदमखोर कुत्तों ने नोच डाला था. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी हैरान है कि महज दो मिनट में बच्ची के शरीर पर इतने जख्म कैसे हो गए. 2 से ढाई फीट की किरन के शरीर पर एक दो नहीं बल्कि कई जख्म थे. विशेषज्ञों का भी मानना है कि हो सकता है कि बच्ची पर जैसे ही कुत्तों हमला किया तो शॉक लगने की वजह से हमले के 1 या 2 मिनट में ही दम तोड़ दिया हो.