हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टकोड 693 टाइपिस्ट का परिणाम घोषित,  योग्य उम्मीदवार न मिलने पर 11 पद रहे खाली - Steno typist in electricity board

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने स्टेनो टाइपिस्ट के 23 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 12 पदों पर कोई भी योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए और 11 पद भरे गए हैं.

Hamirpur Steno Typist
पोस्टकोड 693 टाइपिस्ट का परिणाम घोषित.

By

Published : Dec 26, 2019, 7:15 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने स्टेनो टाइपिस्ट के 23 पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बिजली बोर्ड में स्टेनो टाइपिस्ट के 23 पदों के लिए भर्ती परीक्षा करवाई गई थी, जिसमें से केवल 11 पद ही भरे जा सके हैं. 12 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाया हैं.

पोस्ट कोड-693 में स्टेनो टाइपिस्ट के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दौरान सैकड़ों अभ्यर्थी लिखित, स्किल और मूल्यांकन परीक्षा में बाहर हो गए थे. आयोग ने बिजली बोर्ड में स्टेनो टाइपिस्ट के 23 पदों को भरने के लिए जून 2018 में आवेदन मांगे थे. आवेदन आने के बाद आयोग ने 10 फरवरी 2019 को लिखित परीक्षा और 28 मई से 31 मई 2019 तक शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट करवाया थे.

वीडियो रिपोर्ट.

दोनों परीक्षाओं में मेरिट में रहे अभ्यर्थियों को 25 नवंबर को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए बुलाया गया था. आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टेनो टाइपिस्ट भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें से 11 पद भरे गए हैं और 12 पदों पर कोई भी योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए. खाली पदों में सामान्य श्रेणी का एक पद, ओबीसी के 6 और अनुसूचित जाति श्रेणी से 5 पद शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details