हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उट्टप पंचायत के इस बूथ पर 21 को दोबारा होगा मतदान, मत पत्रों पर नाम लिखने की शिकायत

हमीरपुर जिला के नादौन की उटप पंचायत में भी मतपत्र पर मतदाताओं के नाम होने से एक बूथ पर दोबारा मतदान होगा. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना की अनुपालना के तहत प्रारूप-17 पर दोबारा मतदान के आदेश जारी किए गए हैं.

polling booth in Uttap Panchayat
उट्टप पंचायत में दोबारा होगा मतदान

By

Published : Jan 20, 2021, 10:22 PM IST

हमीरपुर: जिला की पट्टा पंचायत में मतदान को लेकर उप प्रधान पद के प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है. अब जिला परिषद के वार्ड नंबर 15 और पंचायत समिति नादौन के वार्ड नंबर 18 के तहत आने वाली ग्राम पंचायत उट्टप के वार्ड नंबर 3 में 21 जनवरी को दोबारा मतदान होगा.

मतपत्र पर पंचायत में मतदाताओं के नाम

जानकारी के मुताबिक इस पंचायत में मतदाताओं के नाम मतपत्र पर भी लिख दिए गए. इसको लेकर उपप्रधान पद के प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत भेजी है. प्रत्याशी ने पंचायत में चुनाव रद्द करवाने की मांग की है. मतदाताओं में चुनाव में हुई इस गड़बड़ी के खिलाफ भारी रोष है. वहीं, नादौन की उटप पंचायत में भी मतपत्र पर मतदाताओं के नाम होने से एक बूथ पर दोबारा मतदान होगा.

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवाश्वेता बनिक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना की अनुपालना के तहत प्रारूप-17 पर दोबारा मतदान के आदेश जारी किए गए हैं. यह मतदान राजकीय उच्च पाठशाला लंजयाणा में स्थित मतदान केंद्र में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. यह मतदान केवल जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के लिए ही करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details