हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

राजनीति का अखाड़ा बनी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित RT-PCR लैब

By

Published : Jun 30, 2020, 3:27 PM IST

हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज की आरटी पीसीआर मशीन को लेकर अब राजनीति रंग दिखाने लगी है. कांग्रेस और भाजपा में इसको लेकर बयानबाजी और होड़ लेने का दौर शुरू हो गया.

Politics on the lab of Hamirpur Medical College
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की लैब पर राजनीति

हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित आरटी-पीसीआर मशीन को लेकर अब राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तर्ज पर ही अब यहां टेस्ट लैब स्थापित करने का श्रेय लेने की होड़ नेताओं में लगी है.

पूर्व में मेडिकल कॉलेज लाने का श्रेय लेने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता जुटे रहते थे. वहीं, अब कोरोना काल में लैब भी राजनीतिक अखाड़ा बनकर रह गई है.

सोमवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लैब का दौरा किया. सुक्खू का कहना था कि विधायक निधि से जारी फंड से लैब को स्थापित किया गया है.

वीडियो.

वहीं, भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस बात को नकरा दिया. उन्होंने बताया कि सरकारी फंड से यह लैब मेडिकल कॉलेज में स्थापित की गई है.

गाजे-बाजे के साथ जाना गलत- ठाकुर

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि वह झूठ बोल रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से जारी फंड से यह लैब स्थापित की गई है. एक विधायक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने जा सकता है, लेकिन गाजे बाजे के साथ जाना उनके के लिए सही नहीं था.

इसके अलावा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने महंगाई के मुद्दे पर लगातार प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन पार्टी हो गई है. कोरोना के संकट काल में दामों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन यह हमेशा के लिए नहीं है.

ये भी पढ़े:हमीरपुर का बटूरहा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, DC हरिकेश मीणा ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details