हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित आरटी-पीसीआर मशीन को लेकर अब राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तर्ज पर ही अब यहां टेस्ट लैब स्थापित करने का श्रेय लेने की होड़ नेताओं में लगी है.
पूर्व में मेडिकल कॉलेज लाने का श्रेय लेने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता जुटे रहते थे. वहीं, अब कोरोना काल में लैब भी राजनीतिक अखाड़ा बनकर रह गई है.
सोमवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लैब का दौरा किया. सुक्खू का कहना था कि विधायक निधि से जारी फंड से लैब को स्थापित किया गया है.
वहीं, भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने इस बात को नकरा दिया. उन्होंने बताया कि सरकारी फंड से यह लैब मेडिकल कॉलेज में स्थापित की गई है.