हमीरपुर: सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) के रंगड़ पंचायत में पांच मवेशियों की मौत (Five cattle died in Rangar Panchayat) मामले में अब राजनीतिक रंग चढ़ना शुरू हो गया है. भाजपा मंडल सुजानपुर (BJP Sujanpur) ने विधायक राजेंद्र राणा पर मामले के आरोपी गौशाला संचालक को विधायक निधि से राशि मुहैया उपलब्ध करवाने के आरोप लगाए थे. वहीं, अब सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा (Congress MLA Rajendra Rana) ने भाजपा मंडल सुजानपुर के नेताओं के बयान पर पलटवार किया है. हमीरपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दिन रात राजेंद्र राणा को ही याद करते हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
विधायक राजेंद्र राणा (MLA Rajendra Rana) ने कहा कि संबंधित पंचायत में निर्मम तरीके से गौ की हत्या हुई है वह अमानवीय है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने के प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वह इस मामले की कड़ी भर्त्सना करते हैं. भाजपा मंडल सुजानपुर के पदाधिकारियों के आरोप पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले में गौ माता के चारे के लिए 10 हजार रुपए ऐच्छिक निधि से उन्होंने दिए थे.
गौर रहे कि हमीरपुर जिला के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता कुछ अलग ही स्तर की है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी रहता है. वहीं, अभी ताजा मामले में भाजपा के पदाधिकारियों ने विधायक पर विधायक निधि का दुरुपयोग (misuse of MLA fund) करने के संगीन आरोप लगाए हैं. उधर कांग्रेस नेताओं (Congress leader) द्वारा भाजपा के इन लोगों पर मानहानि का दावा करने की बात कही जा रही है. कुल मिलाकर पांच मवेशियों की मौत मामले में अब दोनों ही दलों की तरफ से बयानबाजी जारी है.
बता दें कि पिछले दिनों सुजानपुर की ग्राम पंचायत रंगड़ के सनु खुर्द गांव के जंगल में पांच गोवंश की भूख प्यास के कारण मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि किसी ने पशुओं को पेड़ से बांध रखा था. पुलिस थाना सुजानपुर के एएसआई मदन लाल शर्मा ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने शिकायत के बाद गौशाला संचालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम (Animal Cruelty Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:गौशाला संचालक ने जंगल में बांध दिए मवेशी, 5 की मौत, 3 को ग्रामीणों ने बचाया