हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगों के झांसे में आ रहे लोग, पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान

फेक कॉल व ऑनलाइन ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर हमीरपुर जिला पुलिस एक अभियान चलाएगी. पुलिस फाइनेंसियल लिटरेसी अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करेगी. आगामी 6 जुलाई को टाउन हॉल में पुलिस द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

hamirpur

By

Published : Jul 4, 2019, 7:58 PM IST

हमीरपुरः जिले में ऑनलाइन ठगी और पैसे को दोगुना करने के नाम पर आ रही शिकायतों के बाद जिला पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बीते दिनों जिले में कई ऑनलाइन ठगी, पैसे को दोगुना व बचत के फेक कॉल के मामले सामने आ चुके हैं. इसकी रोकथाम के लिए जिला पुलिस अब अभियान चलाने जा रही है. इसे लेकर आगामी 6 जुलाई को टाउन हॉल एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

hamirpur

ये भी पढ़ेः HPU ने जारी किया B.Ed का शेड्यूल, इस बार ऑनलाइन होगी काउंसलिंग प्रक्रिया


कार्यशाला में एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. यह प्रतिनिधि लोगों को फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में जागरूक करेंगे. इस जागरूकता अभियान को पुलिस ने फाइनेंसियल लिटरेसी का नाम दिया है.


इस बारे जानकारी देते हुए जिला पुलिस उप अधिक्षक हितेश लखन पाल ने कहा कि ऑनलाइन ठगी और पैसे को दोगुना करने के नाम पर शातिर लोग ठगी कर रहे हैं. जागरूकता ना होने के कारण लोग उम्र भर की पूंजी को शातिर लोगों के झांसे में आकर गवा रहे हैं.


उप अधिक्षक ने कहा कि इस तरह की शिकायतें लगातार पुलिस के पास आती हैं. जिसके बारे में लोगों को फाइनेंसियल लिटरेसी अभियान चलाकर जागरूक किया जाएगा और लोगों को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ेः प्रशासनिक ट्रिब्यूनल बंद करने पर भड़की कांग्रेस, PCC चीफ ने सरकार को दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details