हमीरपुरः जिले में ऑनलाइन ठगी और पैसे को दोगुना करने के नाम पर आ रही शिकायतों के बाद जिला पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बीते दिनों जिले में कई ऑनलाइन ठगी, पैसे को दोगुना व बचत के फेक कॉल के मामले सामने आ चुके हैं. इसकी रोकथाम के लिए जिला पुलिस अब अभियान चलाने जा रही है. इसे लेकर आगामी 6 जुलाई को टाउन हॉल एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेः HPU ने जारी किया B.Ed का शेड्यूल, इस बार ऑनलाइन होगी काउंसलिंग प्रक्रिया
कार्यशाला में एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. यह प्रतिनिधि लोगों को फाइनेंशियल लिटरेसी के बारे में जागरूक करेंगे. इस जागरूकता अभियान को पुलिस ने फाइनेंसियल लिटरेसी का नाम दिया है.