हमीरपुर: शहर का दिल कहे जाने वाले गांधी चौक पर अब अव्यवस्था का आलम नहीं होगा. हमीरपुर के गांधी चौक पर स्टॉल लगाने के लिए अब पुलिस अनुमति नहीं देगी. शिकायत के बाद पुलिस विभाग ने सख्त एक्शन लिया है. गांधी चौक पर बार-बार व्यापारिक स्टॉल व डिस्प्ले लगने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
हमीरपुर के 'दिल' में भीड़ की गुंजाइश खत्म, समस्या के समाधान के लिए पुलिस ने उठाया सख्त कदम - permition for exhibition in hamirpur
हमीरपुर के गांधी चौक पर स्टॉल लगाने के लिए अब पुलिस अनुमति नहीं देगी. चौक पर बार-बार व्यापारिक स्टॉल व डिस्प्ले लगने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की शिकायतों पर जिला पुलिस ने ये कदम उठाया है.
हमीरपुर गांधी चौक.
मामले में डीएसपी हमीरपुर हितेश लखनपाल ने बताया कि लोगों के माध्यम से गांधी चौक पर डेमो स्टॉल ट्रैफिक लगने की शिकायतें मिलती है. इससे लोगों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे डिसप्ले या डेमो स्टॉल लगाने की अनुमति न देने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी और इसे प्रतिबंधित किया जाएगा.