बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमण्डल के बिझड़ी में पुलिस चौकी की जरूरत को देखते हुए पुलिस असिस्टेंट रूम का प्रावधान किया गया है. 11 पंचायतों के हजारों लोगों को सुरक्षा व पुलिस सहायता प्रदान करने वाली पुलिस यहां खुद ही असहाय नजर आती है. ताल स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में जैसे -तैसे पुलिस सहायता कक्ष बिझड़ी का काम चलाया जा रहा है. क्रिकेट मैच के दौरान सिर में चोट लगने का भय जवानोंल और फरियादियों में बना रहता है.
डीएसपी हितेश लखन पाल ने बताया कि जल्द ही भवन में शिफ्ट करने के लिए प्रयास किए जा रहे है. इसके लिए कागजी खानापूर्ति का काम शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक करीब एक किलोमीटर लंबे बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने, 11 पंचायतों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एएसआई और 4 जवान तैनात हैं. महिला पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण महिलाओं से संबंधित मामलों में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.