हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में 13 साल से चल रहा पुलिस सहायता कक्ष, 11 पंचायतों में सिर्फ 5 जवान तैनात

हमीरपुर उपमंडल बड़सर के बिझड़ी में पुलिस चौकी को देखते हुए पुलिस असिस्टेंट रूम का प्रावधान किया गया है. 11 पंचायतों के हजारों लोगों को सुरक्षा व पुलिस सहायता प्रदान करने वाली पुलिस यहां खुद ही असहाय नजर आती है. ताल स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में जैसे-तैसे पुलिस सहायता कक्ष से काम चलवाया जा रहा है. क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों की गेंद से सिर फूटने का डर जवानों और फरियादियों को रहता है.

Police support cell running in the dressing room of the stadium in Hamirpur
स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में 13 साल से चल रहा पुलिस सहायता कक्ष, नहीं मिला अपना भवन

By

Published : Dec 13, 2019, 2:08 PM IST

बड़सर: जिला हमीरपुर के बड़सर उपमण्डल के बिझड़ी में पुलिस चौकी की जरूरत को देखते हुए पुलिस असिस्टेंट रूम का प्रावधान किया गया है. 11 पंचायतों के हजारों लोगों को सुरक्षा व पुलिस सहायता प्रदान करने वाली पुलिस यहां खुद ही असहाय नजर आती है. ताल स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में जैसे -तैसे पुलिस सहायता कक्ष बिझड़ी का काम चलाया जा रहा है. क्रिकेट मैच के दौरान सिर में चोट लगने का भय जवानोंल और फरियादियों में बना रहता है.

डीएसपी हितेश लखन पाल ने बताया कि जल्द ही भवन में शिफ्ट करने के लिए प्रयास किए जा रहे है. इसके लिए कागजी खानापूर्ति का काम शुरू हो गया है. जानकारी के मुताबिक करीब एक किलोमीटर लंबे बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने, 11 पंचायतों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एएसआई और 4 जवान तैनात हैं. महिला पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण महिलाओं से संबंधित मामलों में दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

वीडियो रिपोर्ट.

अगर आकड़ों की बात करें तो अभी तक इस साल दियोटसिद्ध पुलिस चौकी में 34, गलोड़ में 23 और बिझड़ी में 38 मामले पुलिस फाइल में दर्ज हैं. संवेदनशील ढटवाल इलाके में लोग स्थाई पुलिस चौकी खोलने व स्टाफ बढ़ाने की मांग काफी समय से हो रही है.

ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के सवाल पर रमेश धवाला का बयान, 'अब दूल्हा कैसे बोले की मेरी शादी करवाओ'

ABOUT THE AUTHOR

...view details