हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) के कोविड वार्ड (Covid Ward) के लिए बनाए जा रहे रैंप के एंगल चोरी हो गए हैं. चोरी की यह वारदात मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार प्रवासी महिलाओं ने इस वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद उन्होंने लोहे के एंगल चुराकर कबाड़ी वाले के हाथों बेच दिया. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद होने के बाद आरोपियों की पहचान हो गई है.
जानकारी के अनुसार चोरी की यह वारदात रविवार सुबह पांच बजे हुई है. प्रवासी महिलाओं ने निर्माणाधीन रैंप के हजारों रुपए के एंगल चोरी कर लिए हैं. जिनकी कीमत 15 से 20 हजार रुपए बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रविवार के दिन अस्पताल में मरीजों और उनके तीमादारों की आवाजाही कम होती है. चिकित्सक भी आपाताकलीन सेवाएं ही प्रदान करते हैं. इसी मौके का फायदा प्रवासी महिलाओं ने उठाया है.