हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आठ सितम्बर को होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, इस बार परीक्षा केंद्रों पर रहेगा कड़ा पहरा - एडमिट कार्ड

पुलिस आरक्षी भर्ती की पिछली परीक्षा में हुई धांधली के बाद, जिला प्रशासन इस बार की लिखित परीक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बर्तना चाहता. जिस कारण इस बार की परीक्षा का आयोजन नए तरीके से किया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर

By

Published : Sep 1, 2019, 11:18 PM IST

हमीरपुर: पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा पुराने परीक्षा केंद्रों पर ही होगी. इस बार परीक्षा का आयोजन नए सिस्टम से किया जाएगा. इस बार अभ्यर्थियों को रोल नंबर समेत एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ही दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र की जानकारी ई-मेल और मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी.


जानकारी के अनुसार जिला के 2522 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर और डीएवी स्कूल सलासी, हमीरपुर में होगी. पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए आठ सितम्बर को लिखित परीक्षा का समय दोपहर बारह बजे से एक बजे तक निर्धारित किया गया है.

वीडियो


बता दें कि बीती 16 से 19 जुलाई को पुलिस लाइन मैदान दोसड़का में आयोजित ग्राउंड टेस्ट में जिले के 2522 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. इसके बाद इन अभ्यर्थियों का चयन 11 अगस्त को लिखित परीक्षा के लिए हुआ, लेकिन 11 अगस्त की परीक्षा में धांधली होने के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस बात को ध्यान में रख कर ही इस बार परीक्षा केंद्रों में ही रोल नंबर देने का प्रावधान किया गया है.


पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर ही एडमिट कार्ड दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस लेकर आना सख़्त मना है. इस बार सख्त हिदायतों के कारण अभ्यर्थियों को पहले से ही जारी सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details