हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पुलिस भर्ती, जानें कब से होगी शुरू - Police Recruitment in Hamirpur Police Line

कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रोकी गई पुलिस भर्ती अब 18 फरवरी से शुरू हो (Police Recruitment in Hamirpur)जाएगी. हालात सामान्य होने के चलते पुलिस भर्ती को शुरू करने का फैसला लिया गया. 18 से लेकर 25 फरवरी तक पुलिस भर्ती का (Police Recruitment in Hamirpur Police Line)आयोजन किया जाएगा. जिले में आयोजित की जा रही पुलिस आरक्षी पद की भर्ती प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड.19 के दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत कोविड.19 के तहत शेष बचे हुए अभ्यर्थियों लिए भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाइन हमीरपुर मैदान में आयोजित की जाएगी. कोवीड के चलते इसे जनवरी में रोका गया था.

Police recruitment in Hamirpur
हमीरपुर में पुलिस भर्ती

By

Published : Feb 11, 2022, 9:18 PM IST

हमीरपुर:कोविड- 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रोकी गई पुलिस भर्ती अब 18 फरवरी से शुरू हो (Police Recruitment in Hamirpur)जाएगी. हालात सामान्य होने के चलते पुलिस भर्ती को शुरू करने का फैसला लिया गया. 18 से लेकर 25 फरवरी तक पुलिस भर्ती का (Police Recruitment in Hamirpur Police Line)आयोजन किया जाएगा. जिले में आयोजित की जा रही पुलिस आरक्षी पद की भर्ती प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड.19 के दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत कोविड.19 के तहत शेष बचे हुए अभ्यर्थियों लिए भर्ती प्रक्रिया पुलिस लाइन हमीरपुर मैदान में आयोजित की जाएगी. कोवीड के चलते इसे जनवरी में रोका गया था.


पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि 18 फरवरी को सिर्फ शेष बची हुई महिला अभ्यर्थियों तथा 19 से 25 फरवरी तक शेष बचे हुए सभी पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए पुन: निर्धारित की गई. जिले के सभी शेष बचे हुए महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को उनके शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मानक परीक्षा के संदर्भ में एडमिट कार्ड उनके पंजिकृत मोबाइल फोन पर पुन: एसएसएस के द्वारा नई निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार भेज दिए जाएंगे.

उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वह अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके निर्धारित दिनांक, समय व स्थान पर एडमिट कार्ड में अंकित सभी दिशा.निर्देशों की अनुपालना के अनुसार सभी दस्तावेजों सहित पुन: पहुंचना सुनिश्चित करें. यदि किसी अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड एसएसएस के माध्यम से प्राप्त नहीं होता तो वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 94188-30593 व 94180-32754 से जानकारी प्राप्त कर सकते. उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से यह भी अनुरोध किया कि वे कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मानक परीक्षा के दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें :जाको राखे साइयां: सैंज रैला सड़क पर पहाड़ी से लटकी एचआरटीसी बस, बाल-बाल बचे यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details