हमीरपुरः जिला के उपमंडल बड़सर के टिक्कर राजपूतां गांव के एक युवक से पुलिस ने 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम बुमबलू खड्ड के पास गश्त पर थी. इस दौरान खड्ड के किनारे मनरेगा के तहत काम कर रहा एक युवक पुलिस की टीम को देखकर घबरा गया, लेकिन आरोपी भागने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पुलिस की टीम ने जब तलाशी ली तो युवक के पास से 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. हैरानी की बात यह है कि आरोपी मनरेगा में दिहाड़ी लगा रहा था और उसके साथ काम में कर रहे लोगों को कोई खबर नहीं थी कि वह नशा तस्करी भी करता है.
पंचायत प्रधान विवेक शर्मा का कहना है कि आरोपी युवक का नाम पहली बार मस्ट्रॉल में दर्ज किया गया था. उन्हें भी आरोपी के बारे में कोई नशा तस्करी से संबंध रखने की कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, एसएचओ बड़सर कुलदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी रोहित कुमार निवासी गांव टिक्कर राजपूतां को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःहॉकी के अस्तित्व बचाने के लिए सामने आए बुजुर्ग खिलाड़ी, मैदान में बहा रहे पसीना