हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में तैनात स्टाफ नर्स सुसाइड मामले में परिजनों के प्रदर्शन के बाद जिला पुलिस ने मेडिकल कॉलेज को मृतका का पोस्टमार्टम करने के लिए एक बोर्ड गठन करने के लिए पत्र लिखा है. इस बोर्ड में फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी शामिल करने की राय दी गई है.
बता दें कि शुक्रवार को दोपहर बाद तक मृतका का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. वहीं, इस मामले में जिला पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको देखते हुए मृतका के परिजनों ने पुलिस की प्रारंभिक जांच पर असंतोष जाहिर किया है.