हमीरपुर:जिले केसुजानपुर थाने के तहत बीड़ बगेहड़ा गांव में हुए गोलीकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस को छानबीन में मौके पर 4 -5 राउंड फायरिंग के सबूत बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना से पूर्व वीरवार को दोनों परिवार सुजानपुर एसडीएम कार्यालय में पहुंचे थे. विवाद को लेकर यहां पर एसडीएम के समक्ष शिकायत की गई. एसडीएम कार्यालय से लौटने के बाद दूसरे दिन आरोपी ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. (Sujanpur firing case)
हत्या का मामला दर्ज:इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है. पुलिस को दिए बयान में मृतक करण के पिता अजीत सिंह ने कहा है कि आरोपी चंचल सिंह ने उनके परिवार पर 4 से 5 राउंड फायरिंग की थी. अजीत सिंह ने कहा है कि पत्नी खेत में काम कर रही थी और इस दौरान आरोपी चंचल सिंह ने उस पर फायर कर दिया, जिससे पत्नी के बाजू और पीठ के हिस्से पर गोली के छर्रे लगे. (Police found evidence in Sujanpur firing case)
गोली चलाने के सबूत मिले:गोली की आवाज सुनकर अजीत सिंह का बेटा करण कटोच घर से बाहर निकल कर खेत में पहुंचा तो आरोपी ने 12 बोर की अपनी बंदूक से 1 और गोली चला दी. यह गोली सीधे करण कटोच के छाती में लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस बीच परिवार के अन्य सदस्य भी खेत में पहुंचे और आरोपी ने फिर एक बार तीसरा राउंड अजीत सिंह पर दाग दिया. अजीत सिंह को बाजू के ऊपर गोली के कुछ छर्रे लगे, लेकिन वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर छानबीन के बाद 4 से 5 राउंड गोली चलने के सबूत बरामद किए हैं.